
मनेन्द्रगढ़। एमसीबी के जिला शिक्षा अधिकारी जितेन्द़ गुप्ता की नियुक्ति विधानसभा निर्वाचन आचार संहिता लगने केचलते शासन ने उन्हें पदभार नहीं ग्रहण कराया था इनको डाइट कोरिया में संलग्न कर जिला परियोजना समन्वयक संजय सिंह को प्रभार दिया गया था।
आचार संहिता समाप्त होने के बाद डीईओ जितेंद्र गुप्ता को पुनः कोरिया डीईओ का पदभार ग्रहण करने का आदेश कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी एमसीबी ने किया है।


