समाचार

मरवाही के मतदान कर्मियों को बिलासपुर में ड्यूटी भारी पड़ी ,भयानक अव्यवस्था 2 दिन में मिला दो सूखी पूड़ी, थोड़ा सा हल्दी मिला चांवल, टमाटर का झोर

पेण्ड्रा/दिनांक 18 नवंबर 2023

जीपीएम जिले के मतदान कर्मियों को बिलासपुर में भारी अव्यवस्था का सामना करना पड़ा

बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में लगाई गई थी ड्यूटी

ठहरने, नाश्ता, खाना, प्रसाधन इत्यादि मूलभूत सुविधाओं के लिए मतदान कर्मी परेशान हुए

बिलासपुर नगर निगम के बूथ में 2 दिन में मिला दो सूखी पूड़ी, थोड़ा सा हल्दी मिला चांवल, टमाटर का झोर

मतदान सामग्री जमा करने रातभर ठिठुरते रहे कर्मचारी, नहीं किया अलाव का व्यवस्था

सभी सुविधाओं के लिए मतदान कर्मियों को मानदेय दिया जाता है – रिटर्निंग ऑफिसर

पेण्ड्रा / जीपीएम जिले के जिन कर्मचारियों की चुनाव ड्यूटी बिलासपुर जिले के बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में लगाई गई थी उन्हें भारी अव्यवस्था का सामना करना पड़ा। लापरवाही इस कदर बरती गई कि मतदान दल के ठहरने, नाश्ता, खाना, प्रसाधन इत्यादि मूलभूत सुविधाओं के लिए मतदान दल कर्मी परेशान होते रहे। वहीं 17 नवंबर को मतदान सामग्री जमा कराने के लिए रात से सुबह हो गई लेकिन जमा केन्द्र के आसपास अलाव जलाने की भी व्यवस्था नहीं किए जाने के कारण कर्मचारी रातभर ठंड से ठिठुरते रह गए। कर्मचारी संगठन इस अव्यवस्था की शिकायत चुनाव आयोग से करेगी।

विधानसभा चुनाव 2023 में जीपीएम जिले के कर्मचारियों की चुनाव ड्यूटी बिलासपुर जिले के बेलतरा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 31 में लगाई गई थी, जिसके लिए 15 नवंबर को ही सभी को बिलासपुर बुला लिया गया था और 16 नवम्बर को मतदान सामग्री देकर सभी को मतदान केंद्रों में भेज दिया गया। जहां मतदान दल के लिए दोपहर का भोजन, शाम का चाय नाश्ता, रात्रि भोजन, रात्रि विश्राम के लिए बिस्तर के अलावा प्रसाधन की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जानी चाहिए थी लेकिन कहीं भी यह सभी सुविधाएं नहीं दी गई। मूलभूत सुविधाओं के लिए सभी मतदान दलों को बहुत परेशान होना पड़ा।

चूंकि जीपीएम जिले में इन सुविधाओं के लिए सभी जनपद सीईओ और नगर पालिका सीएमओ को लिखित आदेश जारी हुआ था इसलिए यहां के कर्मचारी यह सोचे कि बिलासपुर में भी ऐसे ही आदेश जारी हुए होंगे लेकिन वहां ऐसा आदेश जारी नहीं होने से संबंधित विभाग ने कोई व्यवस्था नहीं किया था। अधिकतर स्थानों पर मतदान दलों ने मान मनौव्वल करके बिस्तर का व्यवस्था पंचायतों से करा लिया और अपनी राशि खर्च करके अपने लिए भोजन चाय नाश्ता इत्यादि का इंतजाम कराया।

बिलासपुर नगर निगम के बूथ में 2 दिन में मिला दो सूखी पूड़ी, थोड़ा सा हल्दी मिला चांवल, टमाटर का झोर

अव्यवस्था का आलम यह था कि बिलासपुर नगर निगम अंतर्गत बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों में ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों को दो दिन में मात्र चुनाव वाले दिन दोपहर में एक बार छोटे पैकेट में दो सूखी पूड़ी, थोड़ा सा हल्दी मिला चांवल, पानी की तरह टमाटर का रस दिया गया जोकि खाने लायक नहीं था।

रातभर ठिठुरते रहे कर्मचारी, नहीं किया अलाव का व्यवस्था

मतदान सामग्री कोनी स्थित स्ट्रांग रूम में 17 तारीख की रात से लेकर 18 तारीख की सुबह तक जमा कराया गया। इस दौरान सामग्री जमा स्थल पर अलाव की व्यवस्था नहीं होने से कर्मचारी ठंड से ठिठुरते हुए परेशान होते रहे। सामग्री जमा स्थल पर चाय पानी का भी व्यवस्था नहीं किया गया था।

जीपीएम जिले के कर्मचारियों से भेदभाव का आरोप

अव्यवस्था के अलावा जीपीएम जिले के कर्मचारियों से भेदभाव भी किया गया। जीपीएम जिले के रिजर्व दल के अधिकांश लोगों की ड्यूटी लगा दी गई जबकि सामग्री वितरण के बाद बिलासपुर जिले के रिजर्व दल कर्मचारियों से आवेदन लेकर छोड़ दिया गया।

अव्यवस्था की शिकायत कलेक्टर एवं चुनाव आयोग से की जाएगी

जीपीएम जिले के कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा के संगठन कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन, कर्मचारी अधिकारी महासंघ के पदाधिकारियों द्वारा मतदान दलों के कर्मचारियों को अव्यवस्था से हुई परेशानी की शिकायत कलेक्टर एवं राज्य तथा भारत निर्वाचन आयोग से किया जाएगा, जिससे कि भविष्य में चुनाव ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। कलेक्टर के माध्यम से मांग किया जाएगा कि इस जिले के कर्मचारियों की ड्यूटी इसी जिले में लगाई जाए।

मतदान कर्मियों को चुनाव कराने के लिए मानदेय दिया जाता है – रिटर्निंग ऑफिसर

इस संबंध में बेलतरा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 31 के रिटर्निंग ऑफिसर आरए कुरुवंशी ने कहा कि मतदान कराने वाले कर्मियों को चुनाव आयोग द्वारा मानदेय दिया जाता है, इसलिए वो स्वयं सभी सुविधाओं की व्यवस्था कर सकते हैं। कुरूवंशी से जब पूछा गया कि डेढ़ सौ दो सौ किलोमीटर दूर से आने वाला कर्मचारी स्वयं सभी सुविधाओं की व्यवस्था कैसे करेगा तो उन्होंने कहा कि पहले तो ऐसे ही चुनाव होता था। उन्होंने यह भी कहा कि अभी ठंड नहीं पड़ रही है इसलिए अलाव जलाने की जरूरत नहीं थी। रिटर्निंग ऑफिसर के इस बयान से निश्चित तौर पर मतदान दलों के कर्मचारियों में निराशा और गुस्सा आएगा।

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-41266").on("click", function(){ $(".com-click-id-41266").show(); $(".disqus-thread-41266").show(); $(".com-but-41266").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });