
गरियाबंद। गरियाबंद छुरा मार्ग पर कंचना धुर्वा मंदिर के पास अभी अभी एक जोड़ा तेंदुआ रोड क्रास करते नजर आया प्रत्यक्ष दर्शी नरेंद्रध्रुव ने दखल छत्तीसगढ़ को ताजा वीडियो और फोटो शेयर किया है
वहीं तेंदुआ दो घंटे तक सड़क पर बैठा रहा बमुश्किल से हटा वहीं गरियाबंद से छुरा मार्ग पर विभिन्न जंगली जानवर सड़क पर विचरण करते मिल जाते है जिनमें नीलगाय बारहसिंघा हिरण प्रमुख है।
देखें वीडियो ????????


