सरकारी स्कूल के सफाई कर्मचारी कर रहा चुनाव में प्रचार प्रसार
बिर्रा । सरकारी स्कूल के सफाई कर्मचारी का चुनाव में प्रचार प्रसार करते हुए वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। शासन प्रशासन की जिम्मेदार अधिकारी कार्रवाई करने के बजाय मेहरबान नजर आ रहे हैं।
गौरतलब है कि यह ताजा मामला नवीन जिला सक्ति के अंतर्गत विकासखंड जैजैपुर का है। शासकीय प्राथमिक शाला राजीव ग्राम किकिरदा में पदस्थ सफाई कर्मचारी रामाधार पटेल पिता चुनू राम पटेल बहुजन समाज पार्टी के चुनाव प्रचार प्रसार में वर्तमान विधायक एवं बसपा प्रत्यासी केशव प्रसाद चंद्रा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 37 जैजैपुर के चुनाव अभियान रैली में लगातार प्रत्येक दिन मंच साझा कर प्रचार प्रसार करते हुए चुनाव प्रचार अभियान को सफल बना रहा है। जिसका वीडियो आजकल सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। इसके बावजूद भी शिक्षा विभाग के जिम्मेदार जिला शिक्षा अधिकारी सक्ति के द्वारा कार्रवाई करने की बजाय क्षत्रछाया प्रदान करने की संभावना लग रही है।
◾यहां पर सरकारी स्कूल में पदस्थ एक सफाई कर्मचारी वर्तमान में बसपा के विधायक केशव प्रसाद चंद्रा के चुनाव प्रचार में पिछले 10 साल से लगातार शामिल हो रहा है। स्कूल जाते नहीं हैं। नेतागिरी के चक्कर में लगातार 10 सालों से मंच साझा कर रहा है। मजेदार बात यह है कि जिस स्कूल में सफाई कर्मचारी पदस्थ है वहां के जिम्मेदार प्रधान पाठक श्रीमती कुंती आदित्य पति अगस्त कुमार आदित्य के द्वारा रजिस्टर में उपस्थिती दिखा रहे हैं। लेकिन इस चुनाव अभियान में विधायक के साथ लगातार सफाई कर्मचारी पिछले दो महीना से उनके साथ में चल रहे हैं। जैजैपुर विधानसभा में तकरीबन पौने दो सौ गांव आते हैं। लगभग सभी गांवों में वर्तमान बहुजन समाज पार्टी के विधायक एवं प्रत्यासी के साथ सभी गांवों का दौरा सफाई कर्मचारी रामाधार पटेल पिता चुनू राम पटेल ग्राम किकिरदा के द्वारा उनके साथ में किया जा रहा है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में चुनाव प्रचार रैली में चुनाव प्रचार करते हुए एवं गले में बहुजन समाज पार्टी के नीले रंग का गमछा पकड़े हुए अपने बहुजन समाज पार्टी के विधायक एवं प्रत्यासी श्री केशव प्रसाद चंद्रा जी को जीताने के लिए जोर-शोर से सफाई कर्मचारी नारा लगा रहे हैं। मंच में बहुजन समाज पार्टी के वर्तमान विधायक एवं प्रत्याशी के अगल-बगल चलते फिरते और खड़े नजर आ रहे हैं।
बहरहाल कारण चाहे जो भी हो यहां पर शासन एवं प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी के अलावा जिला के मुखिया कलेक्टर महोदया स्कूल के सफाई कर्मचारी रामाधार पटेल पिता चुनू राम पटेल ग्राम किकिरदा के ऊपर कड़ी कार्यवाही करने के बजाय मेहरबान नजर आ रहे हैं।
◾ राशन कार्ड वितरण में किया गड़बड़ी
विकासखंड जैजैपुर के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला राजीव ग्राम किकिरदा में पदस्थ सफाई कर्मचारी रामाधार पटेल पिता चुनू राम पटेल ग्राम किकिरदा ने वर्तमान बहुजन समाज पार्टी के विधायक केशव प्रसाद चंद्रा के आड़ में कुछ दिनों पहले राशन कार्ड वितरण किया और कई हितग्राहियों से रूपए पैसे की मांग किया । रुपए नहीं देने पर उन लोगों की राशन कार्ड को नहीं लौटाए। बार-बार मांगने पर राशन कार्ड गुम जाने की बात कहने लगे। जिनकी शिकायत राशन कार्ड धारी हितग्राहियों ने उच्च अधिकारियों से किये। लेकिन वर्तमान विधायक एवं बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी के क्षत्रछाया से आज पर्यंत स्कूल के सफाई कर्मचारी रामाधार पटेल पर कार्यवाही नहीं किया गया। जो लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। जिसका परिणाम विधायक केशव प्रसाद चंद्रा को इस बार 2023 के विधानसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा। वर्तमान विधायक एवं प्रत्यासी के कार्यकर्ता घूसखोरी कर रहे हैं। इसलिए काफी विरोध हो रहा है। जिसका इस विधानसभा चुनाव में उनके कार्यकर्ता व विधायक को भुगतना पड़ सकता है।
किसी भी शासकीय कर्मचारी को चुनाव प्रचार में मंच साझा, रैली साथ में आना-जाना नहीं करना है। अगर ऐसा कर रहा है तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई किया जाएगा।
बी. एल. खरे
जिला शिक्षा अधिकारी
सक्ति


