
मुकुन्द उपाध्याय ने प्रदेशभर के समस्त डीईओ को पदोन्नति प्रस्ताव जल्द भेजने हेतु लिखा पत्र
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य व्याख्याता पदोन्नत समिति के प्रदेश संचालक मुकुन्द उपाध्याय में प्रदेशभर के डीईओ को 28 सितम्बर को पत्र लिखकर निवेदन किये है डीपीआई द्वारा ई एवम टी संवर्ग के शिक्षक एल बी संवर्ग का पदोन्नति प्रस्ताव रायपुर मंगाया गया हैं
अतः समस्त डीईओ से निवेदन है नियत तिथि में ई एवम टी संवर्ग की पदोन्नति प्रस्ताव जल्द भेजने का कष्ट करें।


