गरियाबंद। मुस्लिम जमात गरियाबंद ने आज बड़े ही जोश खरोश से हज़रत पैगम्बर मोहम्मद साहब का जन्म दिन जश्ने ईद मिलादुन्नबी मनाया गया जुलूस के शक्ल में मुस्लिम समाज मस्जिद से शुरू होकर पूरे नगर का भ्रमण किया जुलूस का जगह जगह समाज के लोगो ने नाश्ता तबरूक का इंतजाम किया गया था जुलूस पूरे नगर का भ्रमण नात ए पाक के तराने गाते मस्जिद पहुंची जहा कांकेर से पहुंचे हज़रत ने परचम कुशाई कर सलातो सलाम का नजराना पेश कर देश की तरक्की और अमन शांति की दुआ मांगी गई।



