
करतला विकास खण्ड स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ मॉडल प्रतियोगिता हुआ सम्पन्न
(विकासखंड में माध्य. शाला अमलडीहा के लोकनाथ सेन एवं प्राथमिक शाला कर्रापाली के गोपेश्वर सर्राफ को मिला प्रथम स्थान)
करतला. (23.09.2023) राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत विकास खण्ड स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ एवं टीचिंग मटेरियल का प्रदर्शनी विकास खण्ड करतला में आयोजित किया गया। जिसमें प्रत्येक संकुल चयनित एक माध्यमिक शाला एवं एक प्राथमिक शाला से अपने माडल के साथ उपस्थित हुए। जिसमें माध्यमिक स्तर से प्रथम शास. पूर्व माध्यमिक शाला अमलडीहा के लोकनाथ सेन शिक्षक , द्वितीय शास. पूर्व माध्यमिक शाला पूर्व माध्यमिक शाला कर्रापाली के मनोज साहू , तृतीय शास. पूर्व माध्यमिक शाला कळगामार के राजेश कुमार चौहान रहे एवं प्राथमिक स्तर से प्रथम शास. प्राथमिक आश्रम शाला कर्रापाली के गोपेश्वर सर्राफ, द्वितीय शास. प्राथमिक शाला बैगापाली के नरेंद्र प्रताप राठौर, तृतीय शास. प्राथमिक शाला धोबीपारा संडेल में श्रीमती सुमित कंवर रही।प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान आने वाले प्रतिभागी को प्रमाण पत्र, मोमेंटो, पेन, कापी एवं समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर उनका सम्मानित कर उत्साहवर्धन किया गया। विकासखंड करतला बी आर सी श्री अजय तिवारी ने कहा कि सभी प्रतिभागियों का टीचिंग मटेरियल माडल बहुत ही सराहनीय था। एक से बढ़कर एक माडल हमारे शिक्षकों द्वारा प्रदर्शनी के दौरान दिखाया गया। सभी शिक्षक टीचिंग मटेरियल माडल का उपयोग अपने स्कूल में शिक्षण के दौरान अधिक से अधिक उपयोग करे ताकि बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सके।
कार्यक्रम में विकास खण्ड करतला बीईओ श्री सतीश पाण्डेय, एबीईओ एवं बीआरसी श्री अजय तिवारी उपस्थित रहे। कार्यशाला सहभागिता एवं माडल चयन हेतु राकेश कौशिक (सीएसी), कजन लाल पटेल (सीएसी), लतिफ अंसारी (सीएसी), शालिनी पटेल (ब्याख्याता) एवं शांति लाल कश्यप (सहायक शिक्षक) का विशेष योगदान रहा।


