पेण्ड्रा/दिनांक 20 सितंबर 2022
जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में नंदिनी राठौर, नीतू साहू व संदीप सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
राष्ट्रीय अविष्कार अभियान अंतर्गत प्रतियोगिता में हुआ आयोजन
पेण्ड्रा / राष्ट्रीय अविष्कार अभियान अंतर्गत जीपीएम जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता सीनियर लेवल का आयोजन मल्टी परपज स्कूल पेण्ड्रा में आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम जिला शिक्षा अधिकारी एनके चंद्रा के मार्गदर्शन एवं सहायक परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा लखनलाल जाटवर के निर्देशन में हुआ।
कार्यक्रम में जीपीएम जिले के मरवाही विकासखंड से कुल 10 प्रतिभागी, पेण्ड्रा विकासखंड से 5 प्रतिभागी एवं गौरेला विकासखंड से 7 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इन प्रतिभागियों के बीच क्वालीफाइंग राउंड कराया गया जिसमें तीनों विकासखंड से चार-चार प्रतिभागी जिला स्तर के लिए चयनित हुए एवं उनके बीच विभिन्न राउंड चित्र पहचानों, आवाज पहचानों, रैपिड फायर, बजर राउंड, पास राऊंड में गणित, विज्ञान और तकनीक से जुड़े प्रश्न रोचक तरीके से पूछा गया।
प्रतियोगिता में विकासखंड गौरेला की टीम से कुमारी नंदिनी राठौर हायर सेकेंडरी स्कूल कोरजा, नीतू साहू हायर सेकेंडरी स्कूल मिश्री देवी, संदीप सिंह हायर सेकेंडरी स्कूल धनौली, आयुष कुमार कंवर सेजस अंग्रेजी माध्यम सेमरा प्रथम स्थान, विकासखंड पेण्ड्रा की टीम से यश राठौर सेजेस हिंदी माध्यम पेण्ड्रा, सुब्रत साहू हायर सेकेंडरी स्कूल नवागांव, दीपक राठौर हाई स्कूल बचरवार, अरुण कुमार हायर सेकेंडरी स्कूल कोडगार द्वितीय स्थान एवं विकासखंड मरवाही की टीम से कु सरोजिनी सेंद्राम हायर सेकेंडरी स्कूल गुदूम देवरी, कु लोकवती हाई स्कूल धोबहर, कु दिव्या भारती हायर सेकेंडरी स्कूल अंडी, हिमांशु पुरी हायर सेकेंडरी स्कूल बंसीताल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
सभी प्रतिभागियों को क्रमशः गोल्ड मेडल, सिल्वर मेडल और ब्रोंज मेडल प्रदान किया गया प्रतियोगिता में सम्मिलित समस्त प्रतिभागियों एवं मार्गदर्शक शिक्षकों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम के आयोजक मंडल मुकेश कोरी जिला नोडल अधिकारी, अभिषेक कुमार शर्मा कार्यक्रम के सहायक नोडल अधिकारी, राजेश कुमार सोनी, संजय कुमार गुप्ता, श्रीवर्धन सिंह, हरिशंकर शर्मा, मोहिनी तिवारी, भागवत प्रसाद डहरिया, अखिलेश्वर सोनवानी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में लखनलाल जाटवर के द्वारा संबोधन एवं संजय गुप्ता के द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया।


