ताजा खबर

संयुक्त संचालक स्कूल शिक्षा का एक और घोटाला ……स्वीकृत पद से ज्यादा शिक्षक धरसीवा में पदांकित,4 माह से वेतन नहीं,,, करेंगे डी ई ओ का घेराव ।

संयुक्त संचालक स्कूल शिक्षा का एक और घोटाला , ,,,,,,,,,,,,,,,,,,।स्वीकृत पद से ज्यादा शिक्षक धरसीवा में पदांकित,4 माह से वेतन नहीं,,, डी ई ओ का घेराव ।

रायपुर। पदोन्नति के पश्चात पदांकन में संशोधन के करोड़ों के घोटाले के बाद स्कूल शिक्षा विभाग का एक और घोटाला प्रकाश में आया है छत्तीसगढ़ विद्यालय शिक्षक कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष संजय तिवारी ने बताया है कि संयुक्त संचालक कार्यालय ने महासमुंद सहित अन्य जिलों के लगभग 96 सहायक शिक्षको की पदोन्नति शिक्षक एल बी पद पर करते हुए रायपुर जिले के धरसीवां विकासखंड में 6 मई व 6 जून 2023 को पदांकित किया,इधर 12 अगस्त को धरसीवां विकासखंड शिक्षा कार्यालय ने शिक्षको के पद स्वीकृत ना होने की जानकारी देते हुए वेतन आहरण से मना कर कर दिया ,इधर आनन फानन में जिला शिक्षा कार्यालय रायपुर ने 57 शिक्षको को अतिशेष बताते हुए धरसीवा के इन शिक्षको का वेतन तिल्दा विकासखंड से आहरित करने के निर्देश 29 अगस्त को दिया है , श्री तिवारी ने पूछा है कि जून माह में पदस्थ शिक्षक अगस्त में अतिशेष कैसे हो गए ? श्री तिवारी ने बताया कि तिल्दा विकासखंड शिक्षा कार्यालय ने 13 शिक्षको का वेतन आहरित कर शेष शिक्षको का वेतन आहरित करने से मना कर स्वीकृत पद न होने की जानकारी दी,संघ पदाधिकारियों से चर्चा के बाद जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर ने बी ई ओ तिल्दा को प्रधानपाठक पदो के विरुद्ध इन अतिशेष शिक्षको के वेतन आहरित करने के आदेश 7 सितंबर को दिए है श्री तिवारी ने सात दिनों में इन सभी शिक्षको को एकमुश्त वेतन भुगतान करते हुए समायोजित करने की मांग करते हुए चेताया है कि ऐसा न किए जाने पर डी ई ओ कार्यालय का घेराव किया जाएगा । श्री तिवारी ने यह भी कहा की जून माह में पदोन्नति कर पदांकन करना अगस्त माह में अतिसेष बताना शिक्षको का भयादोहन है ,शिक्षक की पदोन्नति कर 6 जून को महासमुंद से निवेदिता रायपुर में पदस्थ किया गया निवेदिता माध्यमिक शाला में शिक्षक के दो पद रिक्त है फिर भी उसे अतिशेष बता तिल्दा से वेतन व्यवस्था का निर्देश दिया गया है , बीमार श्री कुरैशी वेतन न मिलने से भले ही इलाज न करवा पा रहे हो लेकिन शिक्षा विभाग का हर स्तर का कार्यालय लूट के हिस्से में बटाईदार बनना चाहता है,। यही नहीं एक तरफ सचिव व संचालक अटैचमेंट खत्म करने का आदेश दे रहे वही शिक्षा विभाग के ही अधिकारी रायपुर में काम कर तिल्दा से वेतन व्यवस्था कर नई अटैचमेंट प्रणाली का अविष्कार कर रहे है ,। संजय तिवारी प्रांताध्यक्ष

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-39381").on("click", function(){ $(".com-click-id-39381").show(); $(".disqus-thread-39381").show(); $(".com-but-39381").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });