रायपुर।छत्तीसगढ़ सवरा जनजाति की अगुवाई में जनजाति समाज मिलकर विशाल जनजाति समाज का सम्मेलन ग्राम खैरमाल सरायपाली में सम्मेलन रखा गया था जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय अमित शाह जी गृह मंत्री भारत सरकार विशि ष्ट अतिथि के रूप में माननीय श्रीमती रेणुका सिंह राज्य मंत्री भारत सरकार ,पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह जी ,छत्तीसगढ़ भाजपा अध्यक्ष अरुण साव जी महासमुंद सांसद चुन्नीलाल साहू सवरा समाज के एक मात्र सांसद एव समाज के गौरव निरंजन बिशी जी, पूर्व मंत्री द्वय केदार कश्यप जी, महेश गागड़ा जी अकलतरा विधायकशौरभ सिंह जी भाजपा आदिवासी मोर्चा के अध्यक्ष विकास मरकाम जी, जगरनाथ पाणिग्राही जी श्रीमती सरला कोशरिया जी की उपस्थिति में 12जनजाति समाज जो कि बर्षो के लंबे संघर्ष के बाद भारत देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी भारत देश के गृह मंत्री जी अगुवाई में सवरा जनजाति समाज के साथ अन्य11जनजाति समाज को अपने संवैधानिक अधिकार प्राप्त हुआ जो कि लोकसभा एव राज्य सभा में पास होकर राजपत्र में पारित हुआ तथा छत्तीसगढ़ भाजपा के सभी उच्च स्तरीय नेताओं का बहुत साथ मिला इसलिए भारत देश के गृहमंत्री माननीय अमित शाह जी ,पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, भारत देश के राज्यमंत्री श्रीमती रेणुका सिंह जी, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव जी सवरा समाज के गौरव निरंजन बिशी, महासमुंद सांसद चुन्नीलाल साहू पूर्व मंत्री छत्तीसगढ़ द्वय केदार कश्यप, महेश गागड़ा ,तथा छत्तीसगढ़ भाजपा के तमाम बड़े नेताओं का गजमाला से स्वागत किया गया तथा माननीय गृह मंत्री जी सवरा समाज सहित अन्य11जनजाति के सम्मेलन में आकर आदिवासी समुदाय का छत्तीसगढ़ में मान बढ़ाया है इसलिए खैरमाल सरायपाली जिला महासमुंद में उनका आत्मिक स्वागत किया गया स्वागत उदबोधन प्रदेश अध्यक्ष प्रेमलाल सिदार जी ने किया तथा 20साल बाद सवरा जनजाति समाज का उद्धार हुआ इसके लिए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी एव गृहमंत्री अमित शाह जी को हृदय से धन्यवाद दिया तथा उसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमण सिंह जी ने अपने उदबोधन में सवरा जनजाति के साथ12जनजाति समाज के जाति प्रमाण पत्र के लिए शुरू से ही राज्य सरकार में अपने कार्यकाल में उसका निराकरण किया था उसको विशाल आमसभा के सामने अवगत कराया तथा भारत देश के गृहमंत्री अमित शाह जी को छत्तीसगढ़ जनजाति समाज के सम्मेलन में आने के लिए धन्यवाद दिया तथा मुख्य अतिथि के रूप में गृह मंत्री अमित शाह जी जनजाति सम्मेलन में उदबोधन देते हुए कहा की हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सोच है कि आदिवासी समाज का जीवन ईस्टर उच्चा उठे इसलिए आदिवासी समाज की भलाई हो आज छत्तीसगढ़ के12जनजाति समाज का जाति समस्या का निराकरण अपने आप मे ऐतिहासिक कदम है लाखो की संख्या में उपस्थित जनसमूह से अपील किया कि फिर से2023में छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनाने का आहवान किया तथा2024 में फिर से भारत देश में नरेंद्र मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने का आहवान किया तथा विशाल जनजाति समाज में लाखों की संख्या में उपस्थित होकर आत्मिक स्वागत के लिए सवरा समाज के प्रदेश अध्यक्ष प्रेमलाल सिदार, जय देव भोय,एन पी नैरोजी संरक्षक रोहित सिदार, फनिद्र भोय लखेश्वर श्याम डॉ हेमंत भोय सभी समाज प्रमुखों को धन्यवाद दिया सवरा समाज सहित अन्य11जनजाति समाज के इस कार्यक्रम में सफल बनाने में प्रदेश अध्यक्ष द्वय प्रेम लाल सिदार, रोहित सिदार संरक्षक जयदेव भोय, एन पी नैरोजी, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष डॉ हेमंत भोय ,प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ डॉ संध्या भोय युवा प्रभाग अध्यक्ष फनिद्र भोय ,श्रीमती राम बाई सिदार जिला पंचायत सदस्य लखेश्वर श्याम, युवराज रावल, चिंतामणि भोय, श्रीमती सुनीति भोय, श्रीमती बनमोती भोय, सुनाधर विशाल तथा भुइयां समाज प्रदेश अध्यक्ष अजित देहरी, बिंझिया समाज प्रदेश अध्यक्ष हरदेव प्रसाद सिरदार, नगेशिया समाज से करन नाथ नाग सहित लाखो की संख्या में जनजाति समाज का सम्मेलन सफल हुआ मंच का संचालन फनिद्र भोय जी ने किया


