
रायपुर। स्वास्थ्य कर्मचारी फेडरेशन के द्वारा किये जा रहे अनिश्चितकालीन आंदोलन से जहा प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था बूरी तरह प्रभावित हुई है सरकार ने आंदोलनकारी स्वास्थ्य कर्मियों पर एस्मा के तहत कार्यवहीं की हैजिसमें कोरिया जिले के 84 कर्मचारियों को सेवा से बर्खास्त किया गया वहीं भरतपुर चिरमिरी मनेन्द्रगढ़ के 10 स्वास्थ्यकर्मियों को निलंबित किया गया है।
Letter 389 एस्मा निलंबन आदेश एमसीबी


