ताजा खबर

निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अंतर जिला समन्वय बैठक का हुआ आयोजन बैठक में गरियाबंद, धमतरी सहित ओडिशा राज्य के नुआपाड़ा, नबरंगपुर एवं कालाहांडी जिले के कलेक्टर और एसपी रहे मौजूद

निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अंतर जिला समन्वय बैठक का हुआ आयोजन

बैठक में गरियाबंद, धमतरी सहित ओडिशा राज्य के नुआपाड़ा, नबरंगपुर एवं कालाहांडी जिले के कलेक्टर और एसपी रहे मौजूद

गरियाबंद 22 अगस्त 2023/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारी के संबंध में आज अंतर जिला समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। कलेक्ट्रेट कार्यालय के वीसी कक्ष से कलेक्टर श्री आकाश छिकारा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अमित तुकाराम कांबले, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तीर्थराज अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री अविनाश भोई शामिल हुए। साथ ही पड़ोसी जिला धमतरी के कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी, एसपी श्री प्रशांत ठाकुर सहित पड़ोसी राज्य ओडिसा के सीमावर्ती जिले नुआपाड़ा, नबरंगपुर एवं कालाहांडी के कलेक्टर एवं एसपी भी वीसी के माध्यम से शामिल हुए। बैठक में सीमावर्ती क्षेत्रों में निर्वाचन के सफल आयोजन के लिए विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई।

कलेक्टर श्री छिकारा ने जिले के सीमावर्ती इलाकों के मतदान केंद्रों की जानकारी देते हुए निर्वाचन के सफल आयोजन के लिए आपसी सहयोग की बात बैठक में शामिल कलेक्टर- एसपी से कही। सभी अधिकारियों ने सीमावर्ती इलाकों में आपसी समन्वय के साथ शांति एवं सुरक्षा के साथ चुनाव संपन्न कराने आवश्यकतानुसार सहयोग करने पर सहमति प्रदान किए। बैठक में सीमावर्ती जिलों के अधिकारियों के मोबाइल नंबर आदान प्रदान करने, सीमावर्ती नाकों पर चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने, सीमापार मादक पदार्थों की रोकथाम, सीमावर्ती संवेदनशील क्षेत्रों में सक्रिय रहकर शांतिपूर्ण चुनाव संपादन में भूमिका निभाने एवं अंतरजिला समन्वय बेहतर करने के लिए जरूरी व्हाट्सएप ग्रुप बनाने में संबंध में चर्चा हुई।

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-38405").on("click", function(){ $(".com-click-id-38405").show(); $(".disqus-thread-38405").show(); $(".com-but-38405").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });