समाचार

दो दिन में पेण्ड्रा में 150 मिमी पानी बरसा, किसान खुश, धान की रोपाई का काम अंतिम दौर में अब तक 729 मिमी बारिश, खेतों में भरपूर पानी, बांध और तालाब भी लबालब भरे

पेण्ड्रा/दिनांक 05 अगस्त 2023

दो दिन में पेण्ड्रा में 150 मिमी पानी बरसा, किसान खुश, धान की रोपाई का काम अंतिम दौर में

अब तक 729 मिमी बारिश, खेतों में भरपूर पानी, बांध और तालाब भी लबालब भरे

पेण्ड्रा / 3 एवं 4 अगस्त को 150.1 मिली मीटर बारिश होने से पेण्ड्रा क्षेत्र सहित पूरे जिले में खेतों में भरपूर पानी होने से किसान खुश हैं और धान रोपाई का काम भी अब अंतिम दौर में पहुंच गया है। अच्छी बारिश होने के कारण आने वाले सप्ताह में रोपाई के काम लगभग पूरे हो जाएंगे।

पेण्ड्रा क्षेत्र में गुरुवार को 81.4 और शुक्रवार को 68.7 मिली मीटर बारिश हुई है। इससे पहले बुधवार को भी 18.2 मिलीमीटर बारिश हुई थी वहीं शनिवार को भी शाम तक 7.8 मिली मीटर बारिश हो चुकी थी। इस तरह लगातार बारिश और झड़ी लगने के कारण पिछले 4 दिनों से सूर्य नहीं निकला है। वहीं धान उत्पादक किसानों के चेहरे खिले हुए हैं क्योंकि इस वर्ष देर से मानसून आने के कारण धान की खेती काफी पिछड़ गई थी। जुलाई महीना खत्म होने को है उसके बावजूद जिले में धान की खेती 70% से भी कम हो पाई है। लगातार बारिश किसानों के लिए राहत की बारिश साबित हो रही है जिससे अब आने वाले सप्ताह में धान की रोपाई का काम भी लगभग पूरा हो जाएगा।

अब तक 729 मिलीमीटर बारिश दर्ज

मौसम विज्ञान केन्द्र पेण्ड्रा रोड में इस सीजन में अब तक 547 मिलीमीटर बारिश दर्ज किया गया है। इससे जिले में बांध और तालाब भी लबालब भर रहे हैं।

अच्छी बारिश से धान की खेती को बहुत लाभ हुआ है – उप संचालक

जिला जीपीएम के कृषि विभाग के उप संचालक सत्यजीत कंवर ने बताया कि कुछ दिनों से लगातार अच्छी बारिश होने के कारण जिले में रोपाई के लिए पानी की समस्या पूरी तरह से खत्म हो गई है। धान की रोपाई का बचा हुआ काम भी किसान अब शीघ्र पूर्ण कर लेंगे।

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-37485").on("click", function(){ $(".com-click-id-37485").show(); $(".disqus-thread-37485").show(); $(".com-but-37485").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });