
बूथ चलो अभियान के तहत बूथों मे बैठक लेने पहुचे ब्लाक अध्यक्ष मो हाफिज खान
मो हाफिज खान अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गरियाबंद के नेतृत्व में
गरियाबंद ब्लॉक प्रभारी शिव सिंह ठाकुर रायपुर प्राधिकार के उपाध्यक्ष के मार्गदर्शन में पोलिंग बूथ में जाकर कांग्रेस के सभी बड़े नेतावो ने बूथ चलो अभियान को आगे बड़ा रहे है उसके साथ ही साथ एक प्रभारी की भी नियुक्ति प्रदेश एवं ज़िला पर की गई है
बिंद्रा नवागढ़ विधान सभा के ब्लॉक कांग्रेस कमिटी गरियाबंद (जिला गरियाबंद छत्तीसगढ़)के बूथ चलो अभियान के ब्लॉक अध्यक्ष मो हाफिज खान के नेतृत्व में पिपरछेड़ी जोंन एवं सेक्टर के अन्तर्गत पोलिंग बूथ क्रमांक चिंगार माल ,कोपेकसा,पिपरछेड़ी,मौहाभाटा, लोहारी ,कोदोपाली, तेंदूबाय, दांतबाय, कमार भौदी, गोडबाय , मे पोलिंग बूथ के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों से बूथ कमेटियों का गठन के बारे में बूथ कमेटी की सूची उपलब्ध कर के समिति के सदस्यों के बारे में बूथ कमेटी किस सेक्टर और किस ज़ोन के अंतर्गत आता है उसके बारे में बूथ कमेटी के मतदाता सूची के बारे में बूथ लेबल में एजेंट नियुक्त करने के लिए मतदाता सूची परीक्षण करने एवं अनावश्यक नाम को कटवाने और जो लोग छूट गये है ।उसका नाम जुड़वाने आने वाले दिनों में घर घर संपर्क करके कई अभियान चलाये जाएँगे। उसके बारे मेंबूथ कमेटी की नियमित बैठक करने सरकार के योजना को घर घर पहुँचाने का कार्य करने सरकार के योजनावों का लाभ लेने वाले हितग्राही से संपर्क करने के लिये कांग्रेश का हर कार्यकर्ता अपने अपने घरों में पार्टी का झंडा लगाने तथा विगत चुनाव में बूथ के नतीजों की चर्चा करते हुवे। सभी को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों की जानकारी देकर चर्चा किया गया बूथ चलो अभियान में मो हाफिज खान अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गरियाबंद, मुलसिंग ठाकुर जोन अध्यक्ष,कल्याण कपिल अध्यक्ष जिला वनोपज सरकारी समिति गरियाबंद, थानू वर्मा ,वीरेंद्र ठाकुर, अश्वनी वर्मा,बालाराम,घनश्याम ओगारे,यशवंत वर्मा और सभी बूथ अध्यक्ष शामिल थे


