ताजा खबर

गरियाबंद ब्रेकिंग : जनपद सीईओ पर भ्रष्टाचार का आरोप ,तत्काल मूल विभाग वापस भेजने ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ने कलेक्टर को भेजी शिकायत

गरियाबंद : विवेकानंद युवा प्रोत्साहन राशि में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए गरियाबंद के ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हाफ़िज़ खान ने गरियाबंद जिला के कलेक्टर से शिकायत की है.

मिली जानकारी के मुताबिक विवेकानंद युवा प्रोत्साहन राशि 4.89 लाख रूपये का वर्ष सन 2022-23 में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए गरियाबंद के ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हाफ़िज़ खान ने गरियाबंद जिला के कलेक्टर से शिकायत की है.

गरियाबंद के ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हाफ़िज़ खान ने कहा कि विवेकानंद युवा प्रोत्साहन राशि 4.89 लाख रूपये का वर्ष सन 2022-23 में बदरबांट किया जा रहा है. जिला पंचायत गरियाबंद के सी.ई.ओ. नर्सिंग ध्रुव (भू संरक्षण अधिकारी) द्वारा छत्तीसगढ़ योजनाओं का बिना प्रचार-प्रसार किए ही 80 हजार रूपये घनश्याम के नाम से 24 हजार रूपये, माँ लक्ष्मी डिजिटल फ्लेक्स के नाम से 56 हजार रूपये आईडीबीआई बैंक से एनएफटी खाते में 27 अप्रेल 2023 को आहरण किया गया है. और कंप्यूटर खरीदी के नाम पर हाईटेक सिस्टम द्वाराअजय सोनवानी से बिल बनवाकर 1.20 लाख रूपये आहरण किया गया है.

हाफ़िज़ खान ने आरोप लगते हुए कहा कि इनके द्वारा बंद योजनाओं की राशि कमिश्नर की अनुमति के बिना खर्च किया जा रहा है. भू संरक्षण अधिकारी नर्सिंग ध्रुव के द्वारा सी.ई.ओ. के पद का दुरूपयोग कर खुलेआम भ्रष्टाचार किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि भू संरक्षण अधिकारी नर्सिंग ध्रुव आरएसएस का समर्थक है. इसके द्वारा भूपेश बघेल की सरकार की योजनाओं का सञ्चालन सही ढंग से नहीं किया जा रहा है. हाफ़िज़ खान ने लिखित में कलेक्टर से मांग की है कि जनपद पंचायत के सामने की विवेकानंद युवा प्रोत्साहन रथ वाहन की हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए फोटो को मंगाया जाए. और इस मामले में जांच कर उनको तत्काल जनपद पंचायत गरियाबंद से हटाकर इनको मूल विभाग में भेजा जाए.

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-36133").on("click", function(){ $(".com-click-id-36133").show(); $(".disqus-thread-36133").show(); $(".com-but-36133").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });