कमीशन खोर कवर्धा बीईओ से त्रस्त बी आर सी सी ने खाता संचालन परिवर्तन की माँग की लिखा उच्च कार्यालय को पत्र
कवर्धा। सर्व शिक्षा अभियान के तहत बी आर सी सी से संयुक्त खाता संचालन मे जॉइंट रूप से जुड़े बी ई ओ कवर्धा संजय जायसवाल द्वारा नोट सीट अन्य दस्तावेज मे हस्ताक्षर के एवज मे 15फीसदी कमीशन की माँग की जाती है उक्त कमीशन खोरी से त्रस्त विकासखंड स्रोत समन्वयक कवर्धा ने जिला परियोजना समन्वयक कवर्धा को पत्र लिख कर संयुक्त खाता संचालन से बीई ओ को पृथक कर कार्यालय के लेखापाल के साथ संयुक्त खाता संचालन की माँग कर दी है वहीं मार्च क्लोजिंग का हवाला देते हुये शीघ्र आदेश की माँग कर डाली वहीं शिक्षा विभाग मे फैले भ्रष्टाचार को बी आर सी सी ने सार्वजनिक कर डाला।


