छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने किया नवपदस्थ जे डी से सौजन्य भेंट
शिक्षक एल बी टी संवर्ग का मिडिल एच एम में होगा शीघ्र पदोन्नति
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष एवम संभाग प्रभारी देवनाथ साहू के नेतृत्व एवम प्रदेश संयोजक सुधीर प्रधान की विशेष उपस्थिति में प्रतिनिधिमंडल ने नवपदस्थ संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संभाग रायपुर डा. योगेश शिवहरे से सौजन्य भेंट किया।प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षक एल बी टी संवर्ग के शिक्षकों की पदोन्नति मिडिल स्कूल हेडमास्टर के पद पर शीघ्र करने की मांग की जिस पर जे डी ने एक सप्ताह के अंदर प्रक्रिया पूर्ण करने आश्वस्त किए। सहायक शिक्षक से शिक्षक के पद पर काउंसलिंग के माध्यम से अव्यवहारिक ढंग से किए गए पदस्थापना का पुरजोर विरोध किया गया।जिले के अंदर पद रिक्त होने के बावजूद संभाग के अन्य जिलों में पदस्थापना किया गया है।जिसके चलते अधिकांश शिक्षक मजबूर होकर पदोन्नति से वंचित हो रहे हैं।दिव्यांग, पति- पत्नी,गंभीर बीमारी आदि प्रकरणों में मानवीय आधार पर संशोधन करने का पक्ष रखा गया।प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश पदाधिकारी आयुष पिल्ले,डा भूषण लाल चंद्राकर जिलाध्यक्ष धमतरी,ओमप्रकाश
सोनकला जिलाध्यक्ष रायपुर,जिला पदाधिकारी शेखर प्रसाद साव,डा सी एल साहू आदि उपस्थित थे।


