समाचार

नये कलेक्टर आकाश छिकारा ने छुरा तहसील का आकस्मिक निरीक्षण लंबित प्रकरणों का समय सीमा में संवेदनशीलता के साथ समाधान करने के निर्देश दिये

कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने किया छुरा तहसील का आकस्मिक निरीक्षण
लंबित प्रकरणों का समय सीमा में संवेदनशीलता के साथ समाधान करने के निर्देश दिये

गरियाबंद 14 जून 2023 / कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने गत दिवस छुरा तहसील कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने कार्यालय के ई-कोर्ट के प्रकरणों की जानकारी, ऑनलाईन अपडेशन, समय-सीमा के राजस्व प्रकरण, लोक सेवा केन्द्र में आधार अपडेशन सहित अन्य कार्यों की जानकारी लेते हुए रिकॉर्ड का अवलोकन व निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि समय-सीमा में राजस्व प्रकरणों का निराकरण करें। कोई भी प्रकरण लंबित न रहे। यह भी ध्यान रखे कि जाति, निवास, आय प्रमाण बनाने के लिए कोई भी स्कूली बच्चे तहसील कार्यालय न आये स्कूली बच्चों का जाति, निवास एवं आय प्रमाण पत्र स्कूल पर ही बनाये।
कलेक्टर ने तहसील कार्यालय में अतिरिक्त कक्ष, मीटिंग हॉल बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी लंबित सीमांकन को प्राथमिकता क्रम से पूर्ण करने, सभी पंजी को पूर्ण संधारित करने, अद्यतन करने और रिकॉर्ड का उचित तरीके से रखरखाव करने कहा गया। फाईलों व रजिस्टर को अलमारी में सुव्यवस्थित व सुरक्षित संधारण के निर्देश दिये है। इस दौरान तहसीलदार न्यायालय में उन्होंने  विभिन्न अभिलेखों का अवलोकन किया। राजस्व पंजी, कोर्ट केस, अर्थदंड तथा ई-कोर्ट में नियमित सुनवाई करने कहा है। 15 दिन के भीतर रिकार्ड अद्यतन करने और लंबित प्रकरणों का समाधान करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री छिकारा ने तहसील कार्यालय में आने वाले लोगों से भी बात की और तहसीलदार को समय सीमा के भीतर संवेदनशीलता के साथ प्रकरण के निराकरण के निर्देश दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री अविनाश भोई, एसडीएम श्री भूपेन्द्र साहू सहित तहसील कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-35719").on("click", function(){ $(".com-click-id-35719").show(); $(".disqus-thread-35719").show(); $(".com-but-35719").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });