गरियाबंद

गरियाबंद ब्रेकिंग : सिकासार डैम से छोड़े पानी राजिम गरियाबंद छुरा कें लोगो को मिलेगीराहत

सिकासार बांध से पानी छोड़ने पर गरियाबंद, राजिम और छुरा विकासखण्ड के नागरिकों एवं मवेशियों को भीषण गर्मी से मिली राहत

गरियाबंद 14 जून 2023/ जल संसाधन विभाग के संभागीय एवं उपसंभागीय कार्यालय को ग्राम पंचायत कुकदा, पोंड़ एवं कोचबाय के सरपंचों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों तथा सी.एम.ओ. राजिम द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में निस्तारी के लिए सिकासार जलाशय से नदी एवं नहरों में पानी छोड़े जाने की मांग की गई थी।
जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री एस.के. बर्मन ने बताया कि इस पर भीषण गर्मी को देखते हुए राजिम क्षेत्र एवं अन्य जगहों में निस्तार के लिए जल उपलब्ध कराने की मांग पर प्रतिपूर्ति के लिए प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 27 मई से 03 जून 2023 तक सिकासार जलाशय से पानी छोड़ा गया। जिसे नदियों में प्रवाह कर, राजिम संगम तक जलापूर्ति किया गया। जिसमें 90 किलोमीटर भाग में नदी के दोनों किनारे स्थित ग्रामवासी लाभान्वित हो रहे है तथा पशुओं के लिए भी जल उपलब्ध कराया गया और दांयी तट नहर में 27 कि.मी. तक जलभराव किया गया। इसके  अलावा विकासखण्ड छुरा के ग्राम पंचायत कुकदा एवं पोड़ में तालाब भरने का कार्य फिंगेश्वर वितरक शाखा नहर से 1.4 किलोमीटर तक जलभराव कर कुटेना उद्वहन नहर से किया गया तथा कुटेना वितरक नहर से 3 किलोमीटर में जलभराव किया गया।
कार्यपालन अभियंता श्री बर्मन ने बताया कि फिंगेश्वर शाखा नहर के चैन क्रमांक 48 के अपस्ट्रीप भाग में पाण्डुका है जिसे विभागीय अमला द्वारा हेडअप कर बंद किया गया था। जलभराव के दौरान किसी व्यक्ति द्वारा हेडअप को तोड़ दिया गया था, जिससे नहर के अंतिम क्षेत्र के खेतों के कुछ भाग में पानी प्रवाहित हो गया। जिस भाग के खेतों में पानी प्रवाहित हुआ, वहां किसी भी प्रकार से जनहानि या कोई अन्य क्षति नही हुई न ही जल की अपव्यय हुआ है बल्कि इन क्षेत्रों में जलस्तर में वृद्धि हुई। सिकासार बांध से पानी छोड़ने पर गरियाबंद, राजिम और छुरा विकासखण्ड के नागरिकों एवं मवेशियों को भीषण गर्मी से राहत मिल रही है।

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-35716").on("click", function(){ $(".com-click-id-35716").show(); $(".disqus-thread-35716").show(); $(".com-but-35716").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });