/पेण्ड्रा/दिनांक 14 जून 2023
संवाददाता –
मुस्कान जायसवाल ने नीट की परीक्षा में 601 अंक प्राप्त कर पेण्ड्रा क्षेत्र का सम्मान बढ़ाया
पेण्ड्रा / स्वास्थ एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) की परीक्षा में पेण्ड्रा निवासी मुस्कान जायसवाल पिता गोपाल जायसवाल ने 83.43 प्रतिशत 601 अंक प्राप्त कर पेण्ड्रा क्षेत्र का सम्मान बढ़ाया है। मुस्कान पढ़ने में बहुत तेज रही है और 12 वीं बोर्ड में भी प्रदेश में मेरिट में टाप 10 में अपना स्थान बना चुकी है। नीट परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के कारण मुस्कान का चयन एमबीबीएस के अखिल भारतीय कोटे में भी होने की संभावना है। एमबीबीएस में चयन के लिए अखिल भारतीय और राज्य स्तर का कोटा अलग अलग होता है। मुस्कान विधायक प्रतिनिधि गणेश जायसवाल और सत्य नारायण जायसवाल की भतीजी है। मुस्कान ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता, गुरुजन एवं परिजनों को दिया है। नीट परीक्षा में अच्छे अंकों से सफलता हासिल करने के बाद मुस्कान के स्कूल के शिक्षक एसएल मिश्रा, विनय तिवारी ने मुस्कान को बधाई दिया है।


