गरियाबंद। गरियाबंद ब्लॉक कें बिंद्रानवागढ़ खम्हारीपारा कें महिला कर्मशाला भवन शासकीय भूमि कें पास आज सुबह गांव कें कुछ लोगो कें शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करने की सूचना पर राजस्व विभाग पर कार्यवाही कर मौके से अतिक्रमण हटा दिया गया।
आज बिंद्रानावगढ़ खम्हरपारा मे अतिक्रमण की सुचना मिलने पर राजस्व अमला द्वारा मौका मे निरिक्षण किया गया जहा शासकीय आबादी भूमि मे कुछ लोगो द्वारा अतिक्रमण करते पाया गया राजस्व टीम द्वारा तुरंत अतिक्रमण को तोड़ा गया एवं अवैध कब्ज़ा हटाया गया
कार्यवाही कलेक्टर आकाश छीकारा कें निर्देश पर एसडीएम भूपेंद्र साहू तहसील अमले ने किया।


