रायपुर। खुशबू साहू 12वी की परीक्षा में पूरे स्कूल में प्रथम” शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुजरा आरंग के 12वी परीक्षा में छात्रा खुशबू साहू ने जीव विज्ञान विषय लेकर 88.6 प्रतिशत अंक हासिल कर वह अपने स्कूल का टॉपर बनी। अंचल में काफी हर्ष बयाप्त हैं उनको संस्था के शिक्षक शिक्षिकाओं ने बधाई दी है बधाई देने वालो में बी डी सिंह, भानुप्रताप डहरिया, टीकाराम साहू, ज्योति गोहत्रे वर्षा रानी गुप्ताआदि शामिल हैं।


