गरियाबंद। उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व गरियाबंद के तत्वावधान में दो दिवसीय सेंचुरीकप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन उदंती अभ्यारण के बम्हनी झोला में आयोजित किया गया था।
जिसमें अभयारण्य क्षेत्र के ग्रामों के 16टीम हिस्सा लिये थे फायनल मैच 14मई को कोयबा और सहेबिनकछार के मध्य खेला गया इस मैच में 35रन का लक्ष्य सहेबिनकछार की टीम ने दे रखा था जिसे कोयबा की टीम 10विकेट से जीत दर्ज की।
वहीं उक्त क्रिकेट प्रतियोगीता के माध्यम से वनविभाग अभयारण्य क्षेत्र के लोगो को वन संरक्षण और आपसी संबंध को आगेबढ़ाने जल जंगल वन्यजीव संरक्षण को मजबूत करने का प्रयास किया जा रहा।
उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक वरुण जैन नेविजेता और उपविजेता टीम को बधाई दी।


