छत्तीसगढ़ समाचार

अंतिम गुहार विधायक के द्वार के तहत विधानसभा क्षेत्र बलौदाबाजार के शिक्षकों ने विधायक प्रमोद शर्मा को दिया ज्ञापन

अंतिम गुहार विधायक के द्वार के तहत विधानसभा क्षेत्र बलौदाबाजार के शिक्षकों ने विधायक प्रमोद शर्मा को दिया ज्ञापन

बलौदाबाजार – दिनांक 15 मई 2023 को अंतिम गुहार विधायक के द्वार कार्यक्रम के तहत बलौदा बाजार जिला के सहायक शिक्षक/ समग्र शिक्षक फेडरेशन के जिला अध्यक्ष कोमल प्रसाद साहू के नेतृत्व में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 45 बलौदा बाजार के यशस्वी विधायक श्री प्रमोद शर्मा को प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा की गणना करते हुए वेतन विसंगति दूर करने के लिए ज्ञापन सौंपा गया। विधायक महोदय ने स्पष्ट कहा कि सहायक शिक्षकों का वेतन विसंगति का मांग जायज है। यह ज्वलंत मुद्दा है, वर्तमान राज्य सरकार एवं मुख्यमंत्री को अविलंब इनके वेतन विसंगति को दूर करना ही चाहिए । यह सभी कर्मचारी लोग छत्तीसगढ़िया, मजदूर ,किसान के पुत्र है। पता नहीं क्यों सरकार इनकी मांग को अनसुना कर रही है और विधायक महोदय ने अपना समर्थन पत्र भी इसी क्रम में दिया।
विधायक के द्वार कार्यक्रम में यहां प्रमुख रूप से अमित अवस्थी प्रांतीय आई टी सेल प्रभारी, कार्यकारी जिला अध्यक्ष संजय मानिकपुरी , द्वारिका लाल फेकर ,जिला सचिव ललित देवांगन, जिला उपाध्यक्ष श्रीमती ऋतु मेंश्राम, श्रीमती बैजंती कौशिक , कविता साहू , बलौदा बाजार विकासखंड के अध्यक्ष संत कुमार साहू ,सिमगा विकासखंड के अध्यक्ष गणेश राम साहू, साहेब लाल पटेल जिला मीडिया प्रभारी, बोधन सिंह साहू ब्लॉक उपाध्यक्ष ,पंकज कुमार सोनी , लक्ष्मी घृतलहरें ,मनीषा दीवान मैडम ,मनोज वर्मा, महेंद्र कुमार घृतलहरे,टिकेश्वर कन्नौजे,अनिल साहू,डागेश पैकरा ,मुन्ना लाल यादव,मुकेश यादव,लकेशवर कुमार पटेल,सोनेश्वर यदु,सिमगा विकासखंड से ओम प्रकाश वर्मा ,पोलेश कुमार द्विवेदी के साथ बहुत से सहायक शिक्षक एवम प्रधान पाठक उपस्थित रहे।

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-34906").on("click", function(){ $(".com-click-id-34906").show(); $(".disqus-thread-34906").show(); $(".com-but-34906").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });