Advertisement Carousel
    0Shares

     

    एनएसयूआई ने किया मोदी का पुतला दहन

    छुरा – भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व वायनाड के सांसद राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त किए जाने के बाद कांग्रेस पार्टी द्वारा लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है, इसी सिलसिले में छुरा के एनएसयूआई नेता विकास दुबे के नेतृत्व में एनएसयूआई ने मोदी का पुतला दहन कर के खिलाफ खूब नारेबाजी की गई।
    इस अवसर पर एनएसयूआई छात्र नेता विकास दुबे ने कहा कि राहुल गांधी लगातार प्रधानमंत्री से जवाब मांग रहे थे उनकी आवाज दबाने के लिए उनकी संसद से सदस्यता समाप्त कर दी गई। भाजपा सरकार अपना विरोध करने वालों को सरकारी एजेंसियों के माध्यम से धमकाने का प्रयास कर रही है पर
    केन्द्र सरकार की तानाशाही के सामने न तो राहुल गांधी झुकेंगे और न ही हम कार्यकर्ता।
    उन्होंने आगे कहा कि राहुल जी को न तो सदन में बोलने दिया जा रहा है और न ही बाहर ,जिस तरह कांग्रेस ने देश को अंग्रेजों से आजादी दिलाई थी उसी तरह गांधीजी के रास्तों पर चल कर केंद्र और भाजपा के खिलाफ लड़ेंगे और प्रजातंत्र की रक्षा करेंगे !!
    भाजपा सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है। विरोधी दलों के नेताओं की आवाज बंद की जा रही है। देश में अघोषित आपातकाल जैसे हालात हैं पर हम इस तानाशाही सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़ते रहेंगे।

    इस पुतला दहन कार्यक्रम में विरेंद्र निर्मलकर , हेमंत दीवान,धनेश सेन, हेमंत साहू , अरविंद कमार, टिंकेश दीवान समेत सैकड़ों के कार्यकर्ता शामिल थे।।