रायपुर। संचालक लोक शिक्षण ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों से जिला में संचालित शासकीय हायर सेकेण्डरी, हाईस्कूल, पूर्व माध्यमिक एवं प्राथमिक विद्यालयों में स्वीकृत कार्यरत एवं रिक्त पदों की जानकारी संस्थावार संलग्न निर्धारित प्रपत्र में दिनांक 14.03.2023 तक अनिवार्य रूप से
हार्ड एवं सॉफ्ट कापी ( पृथक-पृथक ई एवं टी संवर्ग) में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें,ताकि अग्रिम कार्यवाही हेतु शासन को प्रेषित किया जा सके।


