
आज रोशन साहू होंगे शिक्षा दूत से सम्मानित
राजनांदगांव। विकासखंड राजनांदगांव के शासकीय प्राथमिक शाला भेड़ीकला में पदस्थ प्रधान पाठक कवि रोशन साहू को मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण शिक्षा दूत सम्मान से बलदेव प्रसाद मिश्र हायर सेकेंडरी स्कूल राजनांदगांव में सम्मानित किया जाएगा । विदित हो कि रोशन साहू ने क्रियात्मक शोध एवं अन्य शैक्षिक सह शैक्षिक गतिविधियों के द्वारा अनियमित बालकों को शाला में उपस्थिति हेतु प्रयास उल्लेखनीय हैं । उक्त शोध की संस्तुति को राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद रायपुर सहित राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद नई दिल्ली ने भी सराहा है। रोशन साहू कुशल वक्ता , मंच संचालक,साहित्यकार व लोक कलाकार होने के साथ ही जिला सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिला सचिव हैं । साथ ही वे विकासखंड एवं जिला स्तर पर मास्टर ट्रेनर के रूप में अपनी सेवाएं देते हैं साहित्य जगत में भी उनकी रचनाएं स्थानीय समाचार पत्रों के अलावा लोक सदन झांपी आदि के अंकों में प्रकाशित होती रहती है । रोशन साहू को शिक्षा दूत सम्मान मिलने पर छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांताध्यक्ष मनीष मिश्रा, संगठन सचिव मिलन साहू, संगठन महामंत्री मंजू देवी देवांगन, जिला अध्यक्ष रमेश साहू,जिला संयोजक ओमप्रकाश अंकुर , कीरत गणवीर, हीरालाल मौर्य, प्यारे लाल साहू,खिलावन सिंह ठाकुर, पूरन कोठारी, ग्राम पंचायत भेड़ीकला के सरपंच कृष्णा साहू ,शाला प्रबंधन समिति भेड़ीकला के अध्यक्ष ईश्वर साहू शाला स्टॉफ चंवर ढाल,भेड़ीकला सहित जिले के शिक्षकों साहित्यकारों ने बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की है।


