
शिक्षिका खुशबू दास को मिला मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण पुरूस्कार
सरकारी स्कूल की शिक्षिका को शिक्षक दिवस के अवसर पर मिला मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण पुरूस्कार । शिक्षिका द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण कार्य किए गए जिसमे कोरोना के समय में ऑनलाइन कक्षा का संचालन ,बालवाड़ी एसआरजी,FLN के क्षेत्र में पूरे राज्य में अच्छा प्रदर्शन कर अपना परचम लहराया, अंगना मा शिक्षा कार्यकम,कई राष्ट्रीय लेवल के सेमिनार में भी शिक्षिका की परस्पर सहभागिता रही, बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए शिक्षिका हमेशा प्रयासरत रहती हैं और समाज के प्रति भी अपना बहुमूल्य योगदान देती रहती हैं खुशबू दास मैम अपने इस पुरूस्कार हेतु बच्चों को श्रेय देती है क्योंकि उनका मानना है की कोई भी बच्चा शून्य नही होता है हर बच्चे की अपनी कोई न कोई प्रतिभा होती है,। साथ ही शिक्षिका द्वारा अपने विभाग के सभी उच्चाधिकारियों को आभार व्यक्त किया गया।। और विद्यार्थी हित में सदैव काम करने का प्रण लिया गया ।।


