Advertisement Carousel
0Shares
25 जनवरी को मनाया जाएगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस
वन विभाग के आक्सन हॉल में किया जायेगा आयोजन

गरियाबंद 20 जनवरी 2023/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिवर्ष 25 जनवरी को 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जायेगा। भारत निर्वाचन आयोग का उद्देश्य इस समारोह के द्वारा 17-18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले लोगों में पंजीयन हेतु जागरूकता पैदा करना है। उक्त कार्यक्रम का आयोजन जिला स्तर पर वन विभाग के ऑक्शन हॉल में दोपहर 01 बजे से किया जायेगा एवं प्रत्येक मतदान केन्द्र पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जायेगा। मतदाता दिवस कार्यक्रम में 18 से 19 वर्ष के नए मतदाताओं को मतदाता परिचय पत्र प्रदान करना, प्रत्येक विधानसभा से अच्छे कार्य करने वाले बूथ लेवल ऑफिसर को पुरस्कृत करना, स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत मतदाता जागरूकता करने वाले अच्छे नोडल प्राध्यापक को पुरस्कृत करना, उपस्थित मतदाताओं को शपथ दिलाना, इत्यादि कार्यक्रम शामिल है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही हेतु जिले के दोनों अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, राजिम / देवभोग, तहसीलदार एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, गरियाबंद / राजिम / छुरा मैनपुर/ देवभोग तथा जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये गए है तथा नये मतदाताओं सहित सभी नागरिकों को कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की है।