*कड़ी मेहनत और परिश्रम का मिला फल, शिवराज ठाकुर का नवोदय में हुआ चयन*
देवभोग:- देवभोग के सरस्वती शिशु मंदिर में पढ़ने वाला छात्र शिवराज ठाकुर अब उड़ने की राह पर निकल चुका है कक्षा पांचवीं का छात्र नवोदय प्रवेश परीक्षा में 87.5 अंक लाकर नवोदय विद्यालय पाण्डुका जिला गरियाबंद में चयन हुआ है ।इस बार के प्रवेश परीक्षा में देवभोग ब्लॉक के छात्र छात्राओं ने अपना परचम जिले में लहराया है।क्योंकि इस बार पूरे देवभोग ब्लॉक से अधिकतम छात्र एवं छात्राओं का नवोदय विद्यालय में चयन हुआ है, देवभोग ब्लॉक के लिए यह गर्व का विषय है ।आपको बताना लाजिमी होगा, छात्र के पिता तेजराज ठाकुर पेशे से एक शिक्षक है एवं बच्चों की इस उपलब्धि के लिए उन्होंने सरस्वती शिशु मंदिर के सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त किया है,
छात्र शिवराज ठाकुर के इस उपलब्धि के कारण परिवार एवं शुभचिंतकों का बधाई संदेश देने का सिलसिला जारी है शिवराज बचपन से ही काफी रुचि लेकर पढ़ाई करते हैं जिसकी वजह से आज यह मुकाम हासिल किया है।