छत्तीसगढ़ राज्य शिक्षक रत्न पुरस्कार से सम्मानित हुए खोमन गुरुजी – बिलासपुर में राज्य स्तरीय सम्मान समारोह आयोजित
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का भव्य आयोजन बिलासपुर में सम्पन्न हुआ। इस गरिमामयी अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार के केंद्रीय राज्य मंत्री माननीय तोखन साहू जी की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में राज्य भर से चयनित श्रेष्ठ शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट शैक्षणिक योगदान के लिए “छत्तीसगढ़ राज्य शिक्षक रत्न पुरस्कार” से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सम्मानित होने वाले शिक्षकों में हमारे क्षेत्र के सम्मानित शिक्षक खोमन सिन्हा भी शामिल रहे, जिन्हें यह पुरस्कार शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर समर्पण, नवाचार, और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु किए गए प्रयासों के लिए प्रदान किया गया।
माननीय मंत्री तोखन साहू जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि “शिक्षक समाज की नींव हैं। उनका कार्य राष्ट्र निर्माण की दिशा में सबसे महत्वपूर्ण है। इस प्रकार का सम्मान, शिक्षकों के योगदान की सराहना मात्र नहीं, बल्कि नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत भी है।”
समारोह में बड़ी संख्या में शिक्षा विभाग के अधिकारी, गणमान्य नागरिक, शिक्षकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। इस सम्मान से समूचे क्षेत्र में गर्व और उत्साह का वातावरण है।