
गरियाबंद, 30 नवम्बर 2022/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं के माध्यम से लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है। गरियाबंद जिले के ग्राम पतोरादादर के किसान श्री गुमान भुंजिया ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि उन्हें शासन द्वारा 1 एकड़ वन अधिकार पट्टा मिला है जिसमें वो धान की खेती कर रहे है। श्री गुमान ने आगे बताया कि पहले वो किसानी से वंचित थे व मजदूरी का काम करते थे जिससे जीवकोपार्जन में कठनाई का सामना करना पड़ता था।
लेकिन अब स्वयं के खेत में किसानी कर अच्छा महसूस हो रहा है। धान के फसल से अच्छी आमदनी प्राप्त हो रही है। उन्होंने बताया कि आगे मछली पालन के लिए आधा एकड़ में डबरी भी खुदवायें है। भुंजिया जनजाति से ताल्लुक रखने वाले युवा श्री गुमान परम्परागत व्यवसाय जैसे जंगल जाना, कंदमूल लाना और बांस से बने वस्तुओं का निर्माण करना आदि से जाना पहचाना जाता था। लेकिन जब से इन्हें वन अधिकार पत्र मिला है, किसान के रूप में भी पहचान बन गई है। उन्होंने उत्साहपूर्वक बताया कि अब वो भी किसान कहलाने लगा है। इस वर्ष उन्हें जमीन से लगभग 10 कट्टा धान की पैदावारी हुई है। जिसे उपार्जन केन्द्र में समर्थन मूल्य में विक्रय कर मिलने वाले पैसांे का उपयोग आगामी फसल उत्पादन व मछली पालन में करेंगे और बेहतर उत्पादन के लिए अधिक मेहनत करेंगे। इस वन पट्टे से श्री गुमान की आर्थिक स्थिति में बदलाव आया है और उनका जीवन खुशहाली में बीत रहा है। उन्होंने पट्टे के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त किया।


