गरियाबंद। गरियाबंद जिले के छुरा ब्लाक के सारागांव के शिक्षक टेपकुमार देवांगन को जिला शिक्षा अधिकारी करमन खटकर ने निलंबित कर दिया है टेपकुमार देवांगन सहा.शिक्षक (एल.बी.) शास.प्रा.शाला सारागांव के संबंध में कलेक्टर जनदर्शन एवं टी.एल. में दिनांक 18.07.2022 को शिकायत प्राप्त हुआ था कि, उक्त शिक्षक शासकीय सेवा में रहते हुए ग्राम सारागांव में स्थित गौठान