समाचार

गरियाबंद के 671 पदोन्नत प्रधानपाठक जॉइनिंग के मुद्दे पर कलेक्टर से मिलेंगे

गरियाबंद। गरियाबंद जिले के 722 प्राथमिक प्रधानपाठक आज कलेक्टर गरियाबंद से मुलाकात  कर तत्काल जॉइनिंग की माँग करते हुए नवंबर2022 का वेतन प्रधानपाठक का देने की माँग  करेंगे।

पदोन्नत प्रधानपाठको का प्रतिनिधि मण्डल आज टीचर्स वेलफेयर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष इदरीशखान के नेतृत्व मे 671अविवादित प्रधानपाठको को पदस्थापना के पूर्व ब्लॉक शिक्षा कार्यालयों मे जॉइनिंग की माँग कर नवंबर 2022 का वेतन प्रधानपाठक का देने की माँग करेगा।

इस संबंध मे चर्चा करते हुए इदरीशखान ने कहा की जिले के 722 प्रधानपाठको की पदोन्नति 31-10-2022 को हो चुकी है विगत महीने भर से पदस्थापना नही होने से हमको वेतन का नुकसान उठाना पड़ेगा श्रीखान ने 51 शिक्षको की पात्रता प्रशासनिक मुद्दा है जिसे प्रशासन को सुलझाना चाहिए 51को रिजर्व रखे और671पदोन्नत प्रधान पाठको को तत्काल सम्बन्धित बीईओ कार्यालयों मे कार्यभार ग्रहण करवा कर वेतन जारी किया जाये।

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-28379").on("click", function(){ $(".com-click-id-28379").show(); $(".disqus-thread-28379").show(); $(".com-but-28379").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });