
बच्चों में संवैधानिक जागरूकता लाने सेजस छुरा में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
छुरा!, शनिवार को भारतीय संविधान दिवस के पावन अवसर पर स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल छुरा में प्रार्थना सभा में पूरे विद्यालय परिवार ने संविधान की उद्देशिका का वाचन कर उसके सतत् अनुपालन की प्रतिज्ञा ली। तत् पश्चात मां भगवती एवं भारतीय संविधान के जनक डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के चित्र पट पर माल्यार्पण कर उनके आदर्शों को याद किया।
बच्चों में संवैधानिक जागरूकता लाने हेतु विद्यालय में संविधान विषय पर अंतर सदनीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सभी बच्चों ने बड़े ही उत्साह के साथ बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित की गई जिसमें माध्यमिक स्तर पर रेड हाऊस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा उच्चतर माध्यमिक स्तर में ब्लू हाऊस के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान अर्जित किया।
कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में विद्यालय प्राचार्य श्री प्रदीप कुमार मिश्रा जी ने उद्बोधन देते हुए सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी साथ ही आयोजन में अपना विशेष योगदान देने हेतु प्रधान पाठक श्री मोतीलाल साहू जी, समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं, एवं बच्चों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की।


