Advertisement Carousel
0Shares

हजारीबाग झारखण्ड कों 3-0 हराकर आदिवासी फुटबॉल क्लब जशपुर ने जीता मैच

 

कुनकुरी नॉक आउट टूर्नामेंट में आज का मैच आदिवासी जशपुर फुटबॉल क्लब जशपुर vs ब्लू बर्ड क्लब हजारीबाग के बीच खेला गया जिसमें पूरे समय जशपुर की टीम ने अपना दबाव बनाकर मैच खेला जशपुर के खिलाड़ी *मॉडल* ने शानदार 2 और जरसी नंबर 12 संतोष ने 1 गोल कर अपने टीम जशपुर को 3-0 से शानदार जीत दिलाई.

इस मैच के मेन रेफरी रूपेश सिंग एवं असिस्टेंट रेफरी श्याम पैकरा एवं सेकेंड असिस्टेंट रेफरी रविन्द्र राजवाड़े एवं फोर्थ ऑफिसियल रेफरी बी.साई एवं रिज़र्व रेफरी मुकेश भगत ने कराया
अब 21-11-2022 दिन सोमवार को होने वाला क्वाटरफाइनल का मैच कुनकुरी फुटबॉल क्लब Vs आदिवासी क्लब जशपुर के बीच खेला जाएगा