गरियाबंद

गरियाबंद ब्रेकिंग : सहायक शिक्षक का परिवार दीवाली मनाने गांव गया,सूनेपन का फायदा उठा कर चोरो ने किया हाथ साफ

शिक्षक परिवार दिवाली मनाने गांव गया, सूने घर में हो गई चोरी
 गरियाबंद से लगे ग्राम जड़जड़ा में हुई वारदात

गरियाबंद। इलाके के ग्राम जड़जड़ा में रहने वाला एक शिक्षक परिवार दिवाली त्यौहार मनाने छुट्टियों पर अपने गृहग्राम गया और यहां स्थित सूने मकान से 22 हजार से ज्यादा की नकदी और अन्य सामानों की चोरी हो गई। परिवार के लोग लौटे, तब रिपोर्ट लिखाई गई। कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है। रिपोर्ट के अनुसार नरोत्तम पटेल ग्राम जड़जड़ा के प्राथमिक शाला स्कूल में सहायक शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं। वह दिनांक 23/10/2022 को शाम करीब 4 बजे परिवार के साथ त्यौहार मनाने के लिये गृह ग्राम बोड़राबांधा (छुरा) गया। त्यौहार मनाने के बाद 27/10/2022 को शाम करीब 6 बजे घर वापस आने पर देखा कि मेरे घर के छप्पर को तोड़कर आलमारी में से रूपए पार कर दिए गए हैं। गोदरेज का ताला खुला हुआ था। घर कर छानी (खपरैल) टूटा हुआ था। पानीड्रम जिसमें चावल रखा हुआ था, घर का खप्पर टूटा हुआ था और उसमें पैर का निशान दिखायी दे रहा है। गोदरेज को खोल कर देखा तो गोदरेज का लकर खुला हुआ था, उसमें रखे पांच-पांच सौ रूपये के 36 नग नोट कुल 18,000 रूपये और 2 हजार रूपये का 02 नग नोट कुल 4 हजार रूपये कुल कीमती 22,000 रूपये नहीं था।

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-27496").on("click", function(){ $(".com-click-id-27496").show(); $(".disqus-thread-27496").show(); $(".com-but-27496").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });