
गरियाबंद। गरियाबंद जिले के मैनपुर थाना अन्तर्गत कोसमी दर्रीपारा के निगरानीशुदा बदमाश रविशंकर ध्रुव(बिल्ला)की बीते रात्रि लाठी डंडे ईंट पत्थर से पीट पीट कर मार डाला
ज्ञात हो की रविशंकर उर्फ बिल्ला के आतंक और और अश्लील गालीगलौज और मारपीट से परेशान मोहल्लेवासियो ने घातक कदम उठाया होगा आये दिन अपनी पत्नी से मारपीट करता था जिसका बचाव उसके ससुराल के लोग करते थे। पुलिस जाँच मे वास्तविक कारण का पता चलेगा।
रविशंकरध्रुव के विरुद्ध पुलिस मे विभिन्न मामले दर्ज है वही वह दारूगांजा का अवैध कारोबार भी करता था।
मैनपुर पुलिस हत्याकांड मे तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है जो उसके ससुराल पक्ष के बताये जा रहे है।


