Advertisement Carousel
0Shares

गरियाबंद_नए सिरे से कांग्रेस कमेटी का होगा गठन,प्रभारी ने शहर कांग्रेस की बैठक लेकर तय किए नाम।बंद लिफाफा कल जिला प्रभारी को सौंपा जाएगा।
पीसीसी ने बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने की दिशा में नए सिरे से जवाबदेही तय करने जा रही है।इसके लिए पीसीसी द्वारा बनाए गए शहर कांग्रेस प्रभारी संजय नेताम ने आज शहर कांग्रेस का बैठक लिया।सेक्टरों को मंडल में परिवर्तित करने रूपरेखा बनाया गया।शहर में मौजूद 10 बूथों को दो सेक्टर में बांटा गया,और 2 सेक्टर मिला कर एक मंडल बनाया जा रहा है।भाजपा संगठन संरचना के तर्ज पर गठित मंडल में समन्वय स्थापित कर जवाबदारी तय किया जाएगा।पहले एक सेक्टर था,अब दो सेक्टर बनाया गया ताकि ज्यादा से ज्यादा चेहरे को पद भार देकर संगठन में बेहतर समन्वय बनाया जा सके।
शहर प्रभारी संजय नेताम की मौजूदगी में आज बैठक में उन जवाबदारों के नाम पर भी राय सुमारी किया गया।तय नामों की सूची प्रभारी द्वारा कल जिला प्रभारी धनेन्द्र साहू को सौंपा जायेगा।अंतिम मुहर पीसीसी से लगेगी।
इस बैठक में
शहर अध्यक्ष प्रेम सोनवानी, पार्षद छगन यादव,वरिष्ठ नेता राजेश साहू,मुकेश रामटेक,योगेश बघेल,अवध राम यादव,प्रतिभा पटेल,मुकेश भोई,सविता गिरी,गुरनुर कुकरेजा,सुमन देवांगन,प्रियांशु निराला,प्रेम यादव,टंकेश्वर,उत्तम यादव,ओम सोनी,डिलेश्वर देवांगन,रमेश मेश्राम,सन्नी मेमन,रमन सिंह,सेवाराम गुप्ता, खोवा लाल सिन्हा,सुरजीत कुटारे, मुकेश पांडेय, अंजोर ध्रुव, पार्वती ध्रुव,गणेश राम,
समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद थे