गरियाबंद

गरियाबंद ब्रेकिंग : रेकी कर चोरी को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश,राजिम पुलिस ने चोरो के मंसूबे किये नाकाम

राजिम पुलिस की सकियता से अपराधियों मे खौफ का माहौल
रेकी कर लूट व चोरी की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का भंडाफोड
 राजिम पुलिस की त्वरित कार्यवाही से आम जनता मे पुलिस के प्रति विश्वास बढा

राजिम :- पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर श्री बी0एन0 मीणा के निर्देशन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गरियाबंद श्री अमित तुकाराम काम्बले के मार्गदर्शन में तथा अति० पुलिस अधीक्षक श्री चन्द्रेश ठाकुर व अनुविभागी अधिकारी पुलिस श्री पुष्पेद्र नायक के सतत मार्गदर्शन मे साबडतोड कार्यवाही से अपराधियों में खौफ का माहौल दिखाई दे रहा है दूसरी ओर आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना व पुलिस के प्रति विश्वास नजर आ रही है। क्षेत्र के बैंको के आसपास रेकी कर बैंक से रकम निकालकर ले जाने वाले किसान / व्यापारीयों को निशाना बनाकर रूपये चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश भी हुआ है। दिनांक 12.10.2022 को रिखीराम साहू निवासी लफंदी के द्वारा पंजाब नेशनल बैंक गोबरा नयापारा से राशि आहरण कर राजिम गायत्री मंदिर सुभाष चौक में अपनी मोटरसायकल खड़ा किया तथा अपने परिचित के पास कुछ समय के लिये मिलने गया इस दौरान मोटरसायकल के डिक्की को तोडकर डिक्की में रखे 20,000 रूपये पार करने की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपीयों के सुत्र पता कर चौबीस घण्टे के भीतर आरोपी बाबूसिंह नट को घटना के समय इस्तेमाल किये गये मोटरसायकल सहित 300 किमी0 दूरी थाना कापू जिला रायगढ क्षेत्र में धरदबोचा गया है। दूसरे आरोपी को आज राजिम पुलिस के द्वारा रायपुर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार करने में सफलता मिली। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक राहुल तिवारी निरीक्षक राकेश मिश्रा प्रआर० भोजराज दूबे, मो० रब्बान खान, आर0 टेमन दूबे, जितेन्द्र सिंह परिहार सैनिक विक्की सोनी एवं गरियाबंद के विशेष दस्ता प्रआर० अंगद राव, चुडामनी देवता, जयप्रकाश मिश्रा, आर० रवि सिन्हा, यादराम ध्रुव, हरीश साहू की टीम के द्वारा सहरानीय भूमिका रही परिणाम स्वरूप पुलिस को उपरोक्त सफलता प्राप्त हुई। थाना राजिम पुलिस के द्वारा रिपोर्ट पर तत्काल कार्यवाही होने से क्षेत्र की जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है।

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-27449").on("click", function(){ $(".com-click-id-27449").show(); $(".disqus-thread-27449").show(); $(".com-but-27449").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });