गरियाबंद। प्रदेश के लाखो कर्मचारियो को इस दिवाली सूखे मे मनाना पड़ेगा ट्रेजरी मे वेतन बिल पहुच चुका है परन्तु दिवाली पूर्व वेतन भुगतान के संबंध मे शासन का आदेश निर्देश नही आने के चलते वेतन नही मिलेगा।
वही दिवाली पूर्व वेतन मिलने की ख़बर कोरी अफवाह साबित हुई राज्य के कर्मचारियो की दीवाली फीकी रहेगी।
कुछ कर्मचारियो को 6वाँ वेतनमान का एरियर मिला है अधिकांश कर्मचारी वेतन के अभाव मे दीपावली का दिया नही जला पाएंगे इनकी खुशियाँ चली गई।
गरियाबंद कोषालय के कोषालय अधिकारी बी के तिवारी ने बताया की वेतन बिल आ चुका है वेतन दीवाली पूर्व भुगतान के संबंध मे शासन का आदेश नही आया इस कारण वेतन भुगतान नही हो पाएगा


