गरियाबंद। गरियाबंद जिला मुख्यालय से लगे डोंगरीगांव स्थित कोविड हास्पिटल के पास आज सुबह 4बजे दो दँतैल हाथियों का दल सड़क मे दिखा था जोअस्पताल के cctv मे रिकार्ड हो गया दँतैल हाथियों की शहर के नजदीक पहुंचने से लोगो मे हड़कंप मच गया वनविभाग का अमला पूरे दिनभर हाथी की टोह लेता रहा मिली सूचना के अनुसार दँतैल हाथी का दल गुजरा होते सातधार जंगल पहुच गया है।


