
रायपुर।छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन का प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव और लोकतांत्रिक प्रक्रिया का ढोंग जिसकी कथित सदस्य संख्या 1लाख नौ हजार बोल कर लोगो आंदोलन मे झोंकना आंदोलन के आड़ मे लाखो की चंदाउगाही कर चुनिंदा लोगो के द्वारा दावत उड़ा कर भ्रष्टाचार करना महज 192 लोगो को मतदाता बना कर लाखो लोगो को चंदामशीन बना कर वेतन विसंगति की झूठी माँग पर चंदा उगाही करना।आम लोगो को मतदान से वंचित कर संगठन मे बने रहने का नियम बना लिए कथित मीडिया के दम पर चुनाव कराया जा रहा सहायक शिक्षक भोलेभाले है इनके भावना भड़का कर आंदोलन करो और चार साल का हिसाब ना दो।
आम शिक्षक पूर्व संगठन की शोषण से मुक्त होकर फिर शोषित हो रहे।


