गरियाबंद

चिंदाभाठा मे देवदशहरा कार्यक्रम  घटोदिया नेताम परिवार ने देव स्थल में जाकर किया पूजा अर्चना ——

देवदशहरा कार्यक्रम मे जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने घटोदिया नेताम परिवार के देव स्थल में जाकर पूजा अर्चना किये ——

 

गरियाबंद। नवमी तिथि 04/10/22को ग्राम चिंदाभाठा मे देवदशहरा के समापन कार्यक्रम में पहुंच कर गांव के राउल देव स्थल में जाकर पूजा अर्चना किये. और वहा के पुजारी बैगा सिरहा सेवा कार्य मे लगे सभी लोगो से मुलाक़ात किये. उसके बाद रावण भाठा में जाकर मंच में उद्बोधन देते हुए कहा. हमारे अंदर बुराई रूपी रावण को मारना होगा. तभी समाज का कल्याण होगा. कार्यक्रम में मुख्य रूप से लेखन नेताम निरबोध केशव हेमसिंह रोहन. टांकेश्वर मुलसिह उपसिंह नरेश विश्कर्मा गुमान सिँह चुन्नू राम गोविन्द. धनीराम हेमसिंह नेताम एवं गांव के साथ साथ आसपास के सभी दर्शक उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन संत राम नेताम ने किया

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-26467").on("click", function(){ $(".com-click-id-26467").show(); $(".disqus-thread-26467").show(); $(".com-but-26467").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });