गरियाबंद

गरियाबंद ब्रेकिंग : शीघ्र पदोन्नति की माँग को लेकर शिक्षक संगठन ने अपर कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौपा ,जिले मे शीघ्र होगी पदोन्नति

गरियाबंद : छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन गरियाबंद के पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष परमेश्वर निर्मलकर के नेतृत्व में अपर कलेक्टर गरियाबंद एवं जिला शिक्षा अधिकारी गरियाबंद को प्रधान पाठक प्राथमिक शाला पदोन्नति शीध्र करने हेतु ज्ञापन सौंपा ।
सहायक शिक्षक (एल. बी.) ई. व टी. संवर्ग का प्राथमिक शाला प्रधान पाठक पद पर शीघ्र पदोन्नति कर यथासंभव पदस्थ संस्था, संकुल, ब्लॉक में पदांकन किया जाने तथा पदांकन पूर्व विकासखण्डवार रिक्त पदो की संख्या सार्वजनिक किया जावें । संविलियन के पूर्व के शिक्षक (एल.बी.) संवर्ग के समयमान वेतनमान वेतन निम्न से उच्च पद पर गए शिक्षकों के एरियर्स आदि सभी प्रकार के लम्बित एरियर्स का भुगतान की कार्यवाही सुनिश्चित किया जानें। प्रत्येक विकासखण्ड में सेवा पुस्तिका का नियमित संधारण व सत्यापन कर अवलोकन हेतु उपलब्धता सहित द्वितीय प्रति भी संधारण की व्यवस्था किया जावें। शिक्षक (एल.बी) संवर्ग के लिए अप्रैल 2022 से लागू की गई पुरानी पेंशन कटौती को जी. पी. एफ. पासबुक संधारण प्रत्येक विकासखण्ड कार्यालय/ डी. डी.ओ. से किया जायें। इसके लिए जिला कार्यालय से सभी विकासखण्ड के लिए निर्देश जारी किया जायें। जिले में कार्यरत शिक्षक (एल.बी.) संवर्ग का NPS कटौती की गई राशि कई माह की लंबित है संबंधित कर्मचारी के CPSखाते में हस्तांतरित किया जावें । उच्च परीक्षा व उच्च शैक्षणिक योग्यता हेतु सभी विकास खण्ड से प्राप्त प्रस्ताव का जिले से अनुमोदन कर अनुमति आदेश प्रसारित किया जायें।
ज्ञापन सौपने वाले प्रतिनिधि मण्डल में  शिक्षक नेता इदरीश खान ,जिलाध्यक्ष परमेश्वर निर्मलकर, प्रान्तीय आई.टी.सेल गिरीश शर्मा, प्रांतीय महिला प्रतिनिधि गीता शरणागत, नन्द कुमार रामटेके, सुरेश केला,सलीम मेमन, ब्लाॅक अध्यक्ष जितेन्द्र सोनवानी,संजय यादव, आर.एस.कंवर,ईश्वरी सिन्हा, यशवंत नाग,षडनन्द सर्वांकर कृष्ण कुमार बया,,दिनेश निर्मलकर, इरफान कुरैशी, पप्पू सिन्हा, राजेन्द्र बाघे, नोहर सोनी,किरण ध्रुव, दिनेश्वरी साहू, बिमला पटेल, आदि उपस्थित रहें ।

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-26255").on("click", function(){ $(".com-click-id-26255").show(); $(".disqus-thread-26255").show(); $(".com-but-26255").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });