पदोन्नति अपडेट

प्राथमिक HM की पदोन्नति पर रोक नहीं,शिक्षको के बीच बनी सीनियारिटी की खाई……पदोन्नति पर नहीं है रोक समझने मे लगे आठ महीने …….जिम्मेदार कौन????

रायपुर।प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के शिक्षको को पदोन्नति देने के लिए नियमो मे शिथिलता  देने के लिए पांच साल की अवधि को तीन साल कर 40 हजार एलबी संवर्ग शिक्षको को one time relaxation के तहत पदोन्नति की नियम मे संशोधन कर पदोन्नति नियम 2019 बनाई  वही पदोन्नति को लेकर प्रदेश के लगभग 26 याचिका हाईकोर्ट बिलासपुर मे लगी जिनमे शैलेश कुमार ने नियमो को चुनौती दी अंततः न्यायालय ने 10फरवरी 2022 को पदोन्नति प्रक्रिया पर रोक लगा दी प्रदेश के दुर्ग,कवर्धा,बेमेतरा,कांकेर जिले मे प्राथमिक प्रधान पाठको की पदोन्नति हो चुकी थी।

वही 21 फरवरी को बालोद जिला शिक्षा अधिकारी ने जिले मे प्रधान पाठको की पदोन्नति कर दी वही प्रदेश मे पदोन्नति पर रोक थी फिर डीईओ ने आनन फानन मे पदोन्नति आदेश निरस्त करना पड़ा पदोन्नति पर न्यायालय  मे सुनवाई अभी चल रही इसी बीच बीते कल बालोद डीईओ ने 617 सहायक शिक्षको को प्राथमिक प्रधानपाठक पर पदोन्नति आदेश जारी कर पदस्थापना आदेश जारी कर दिया वही  इस संबंध मे बालोद जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास सिंह बघेल ने बताया की पदोन्नति पर रोक नहीं है मैने सरकार  के लीगल सेल से बात कर पदोन्नति आदेश जारी किया 

प्रदेश मे 26याचिकाओं पर सुनवाई जारी है किसी भी याचिका मे सीधे तौर पर प्राथमिक प्रधान पाठक के पदोन्नति  को चुनौती नहीं दी गई है पूर्व दायर याचिका कर्ता नीलम कुमार मेश्राम ने अपना केस वापस ले लिया था नीलमकुमार मेश्राम के याचिका वापस लेने के बाद  प्राथमिक प्रधानपाठक की पदोन्नति से सम्बन्धित याचिका न्यायालय मे लंबित नहीं है 

पदोन्नति आदेश के बाद शिक्षको की वरिष्ठता के नुकसान के लिए जिम्मेदार कौन??

जब प्रदेश मे प्राथमिक प्रधान पाठक और टी संवर्ग शिक्षको के पदोन्नति पर किसी प्रकार न्यायालयीन रोक नहीं है तो पदोन्नति मे आठ माह बाद अफसरों को समझ आया की पदोन्नति पर स्टे नहीं है फरवरी2022 मे होने वाली पदोन्नति को बेवजह 8महीना लटका कर रखने से  पात्र सहायक शिक्षको की सीनियारिटी प्रभावित हुई हैजिसकी जिम्मेदारी कौनलेगा अधिकारियो ने बेवजह पदोन्नति को बाधित रखा 8 महीने तक पदोन्नति बाधित है कह कर सहायक शिक्षको की पदोन्नति को रोक दिया अब पूर्व मे पदोन्नत हुए शिक्षको के बीच सीनियर जूनियर की खाई तैयार हो गई है।

उक्त संबंध मे अपनी प्रतिक्रिया देते हुए वरिष्ठ सहायक शिक्षक नेता बीआर साहु ने शासन से माँग की है की पदोन्नति से वंचित सहायक शिक्षको की पदोन्नति पर रोक के नाम पर आठ महीने बाद पदोन्नति पर रोक नहीं है बोला जा रहा अफसर लोगो की समझ के गलती के चलते प्रदेश मे सीनियर जूनियर की खाई तैयार हो गई है इसमे हम शिक्षको की पदोन्नति फरवरी 2022

से मानते पदोन्नति आदेश जारी किये जाये जिससे वरिष्ठता किसी भी सहायक  शिक्षक की प्रभावित ना हो।

alternatetext
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top

You cannot copy content of this page

$(".comment-click-26242").on("click", function(){ $(".com-click-id-26242").show(); $(".disqus-thread-26242").show(); $(".com-but-26242").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });