
रायपुर। 26 सितंबर को प्रारंभ हो रहे प्रदेश के स्कूलो मे त्रैमासिक आंकलन के लिए माध्यमिक/प्राथमिक विद्यालयों के छात्र छात्रो को प्रश्न पत्र ना बाँट कर शिक्षक black board मे प्रश्न लिख कर परीक्षा संपादित करेंगे इस तरह के आदेश जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर ने जारी किया है क्योकि प्रश्न पत्र के नाम पर विद्यार्थियों से किसी प्रकार शुल्क लिए जाने पर रोक लगे।
प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय में त्रैमासिक आकलन का संचालन विद्यालय स्तर पर किया जाना है एवं
प्रश्न को श्याम पट पर लिखना है इसके लिए किसी भी प्रकार का शुल्क, पालक या किसी भी विद्यार्थी से
नहीं लिया जाना है। यदि निर्देश का उल्लंघन किया जाता है तो वे अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए स्वयं
जिम्मेदार होंगे।
वही black board पर पश्न लिख कर पेपर लिए जाने के निर्णय को शिक्षक संगठनो ने अपनी तीख़ी प्रतिक्रिया देते हुए डीईओ के आदेश को अव्यावहारिक बताते हुए शिक्षक नेता इदरीश खान ने तत्काल वापस लेने और इस वर्ष की समग्र शिक्षा मद की शाला अनुदान राशि मे परीक्षा कार्य के लिए अतिरिक्त राशि जारी करने की माँग की।


