
रायपुर।छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के संस्थापक मण्डल के सदस्य व पूर्व प्रांतीय संयोजक इदरीशखान ने सहायक शिक्षको के वेतन विसंगति के मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा की सहायक शिक्षको के वेतन विसंगति का मुद्दा हवा से भरा गुब्बारा है जो शीघ्र फूटने जा रहा चार साल से फेडरेशन सहायक शिक्षको के वेतन विसंगति के नाम पर सिर्फ माहौल बनाया है।
सन2018मे रायपुर मे आयोजित सहायक शिक्षको की ऐतिहसिक धिक्कार रैली उपरांत मंत्रालय मे डेलीगेशन के दौरान तात्कालिक शिक्षा सचिव ने तर्कपूर्ण तरीके से फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक मण्डल को वेतन विसंगति नहीं होने को बताया और सहायक शिक्षको के वेतन विसंगति को खारिज कर दियाथा
सहायक शिक्षको के फेडरेशन गठन के दौरान चार सूत्रीय माँग तय किये थे जो इस प्रकार है
1-सम्पूर्ण संविलियन
2-वेतन विसंगति
3-क्रमोन्नत वेतनमान
4-पंचायत सेवा के दौरान मृत साथियो के परिजनो को अनुकंपा नियुक्ति
फेडरेशन मे चुनाव हुआ चुनाव उपरांत तीन मांगों को तिलांजलि देकर फर्जी माँग वेतन विसंगति को आगे कर लड़ाई भीड़ और नेतागिरी कर चार साल से सहायक शिक्षको को मूर्ख बनाया जा रहा सरकार ने सहायक शिक्षको के तत्कालीन आक्रोश को शांत करने कमेटी बना कर शांत किया उक्त कमेटी का रिपोर्टआज तक नहीं आयाहै क्योकि कमेटी ने किसी प्रकार का वेतन विसंगति नहीं मिला है यह मुद्दा शुद्द रूप से संगठन चलाने का मुद्दाहै
शिक्षक नेता इदरीशखान ने सहायक शिक्षको के पूर्वसेवा गणना को जोर शोर से उठाने और इस माँग के पूरा होने से सभी माँग स्वतःपूरा होने की बात कहते हुए सहायक शिक्षको से विसंगति के भंवरजाल से बाहर आने की अपील की।


