
जांजगीर चांपा सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति का निराकरण अभी भी नहीं हो पाया है पिछले बार 4 सितंबर को ही मुख्यमंत्री द्वारा एक कमेटी का निर्माण किया गया था जिसका रिपोर्ट 3 माह में देना था मगर आज पर्यंत कमेटी की रिपोर्ट नहीं आई है और वेतन विसंगति भी दूर नहीं हो पाई है पिछले दिसंबर में सहायक शिक्षकों ने अट्ठारह दिनों का विशाल आंदोलन किया था उसके बाद भी मुख्यमंत्री ने कहा था कि 3 महीनों में आपकी मांगों के निराकरण कर दिया जाएगा लगभग 1 साल होने के बाद भी वेतन विसंगति का मामला नहीं निपट पाया हैं ना ही कमेटी का रिपोर्ट आया है इसलिए सहायक शिक्षक एक बार फिर से लामबंद हो रहे हैं इसी क्रम में आज सहायक शिक्षकों ने कमेटी का बरसी मनाते हुए कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा है जिस में उल्लेख किया गया है कि 1 साल होने के बाद भी वेतन विसंगति दूर नहीं हुआ है मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराते हुए वेतन विसंगति को जल्द से जल्द दूर करने की गुहार लगाई गई है सहायक शिक्षकों कहा कि वेतन विसंगति को दूर नहीं किया जाता तो एक बार फिर से आंदोलन के लिए मजबूर होंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन की होगी।
अत: हमारी मांग वेतन विसंगति दूर करने हेतु आज दिनांक 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के दिन मुख्यमंत्री के नाम जिलाधीश जांजगीर को ज्ञापन सौंपा गया।
इस अवसर पर निम्नांकित सहायक शिक्षक- बम्हनीडीह से
जिला अध्यक्ष रविंद्र कुमार राठौर,
जिला महासचिव विनोद राठौर, जिला संरक्षक गोकुल जायसवाल, सुमित जायसवाल, नंद कुमार कुर्रे,ब्लॉक अध्यक्ष संजय चौहान ,छतराम कश्यप प्रमोद कश्यप,
कृष्ण कुमार कुर्रे छवि पटेल खोलबहरा मनहर जिला कोषाध्यक्ष दिलीप भारती
बलौदा अश्वनी धृत लहरें,
महेंद्र भारद्वाज , हरीश गोपाल
अकलतरा से कृष्ण कुमार यादव ब्लॉक अध्यक्ष, रमाकांत परौहा कोषाध्यक्ष ,देवेंद्र तिवारी जिला प्रवक्ता ,दिलीप लहरे जिला मीडिया प्रभारी ,दिनेश तिवारी जिला सचिव,विमल एक्का सर, खम्हे लाल धिवर, अजय ब्लॉक अध्यक्ष पामगढ़ अजय मधुकर, परमानंद साहू, आदि शिक्षक उपस्थित थे।


