
गरियाबंद।स्थानांतरण से आये शिक्षक डाकेश्वर साहू ने आज प्राथमिक शाला नागझर में कार्यभार ग्रहण किया जिसका भव्य स्वागत किया गया
जिसमें सरपंच श्री प्रेमसिंह ध्रुव,शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष खेलावन यादव ,उपाध्यक्ष श्री हेमलाल बघेल जी,सदस्यगण श्री रोशन यादव,नारायण साहू जी,सीता स्व सहायता समूह के अध्यक्ष श्रीमती पीलाबाई कंवर एवं शाला के शिक्षक केशव सेन व छन्नू विश्वकर्मा एवम् ग्राम के नागरिकगण उपस्थित थे!


